Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ पहली बार जीती सीरीज

बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से हराकर वन डे सीरीज पर कब्जा कर लिया ।

Advertisement
Bangladesh beat India by 6 wickets
Bangladesh beat India by 6 wickets ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2015 • 05:28 PM

जून 21, मीरपुर (CRICKETNMORE) । बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बाग्लादेश ने भारत को 6 विकेट (डकवर्थ लुईस) से हराकर वन डे सीरीज पर कब्जा कर लिया । वन डे इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को सीरीज में हराया है। सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बांग्लादेश ने 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 47 ओवर में 200 रन (डकवर्थ लुईस) का लक्ष्य जिसे उसने 9 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 43 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए मुस्तफिकुर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया, यह उनका लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2015 • 05:28 PM

स्कोरकार्ड : भारत बनाम बांग्लादेश

Trending


बांग्लादेश की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (13) और सौम्य सरकार (34) ने तेज शुरुआत की 6.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। धवल कुलकर्णी ने तमीम को धवन के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिटन दास (36) ने भी सौम्य के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने सौम्य और लिटन दास को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और मुशफिकुर रहीम (31) ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े औऱ भारत की हार लगभग तय कर दी। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने 62 गेंदों नाबाद 51 रन का पारी खेली। सब्बीर रहमान भी 22 रनों के साथ नाबाद लौटे।

भारतीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी गेंद पर भारत को पहला झटका रोहित शर्मा (0) के रूप में लगा। रोहित तेज गेंदबाद मुस्तफिकुर के शिकार बने। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 60 गेदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। कप्तान धोनी ने 47 औऱ सुरेश रैना ने 34 रन की पारी खेलकर स्कोर को 200 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ।

पहले मैच के हीरो रहे मुस्ताफिजुर रहमान (43/6) की उम्दा गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर धराशायी कर दिया। बारिश के कारण 44वें ओवर में बारिश के कारण मैच रूका जिसके बाद मैच प्रति पारी 47 ओवरों का खेल निर्धारित किया गया है। लेकिन टीम इंडिया केवल 7 गेंद ही खेल पाई औऱ 45 ओवर में 200 रन पर सिमट गई। रहमान के अलावा नासिर हुसैन और रुबेल हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement