Cricket Image for Bangladeshs 21 Man Squad Announced For Sri Lanka Tour Three New Players Got Chanc (Bangladesh Cricket Team (Image Source: Google))
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए 21 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित की है। टीम में तीन नए खिलाड़ियों - मुकिदुल इस्लाम, शाहिदुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम को शामिल किया है। इस बीच, नुरुल हसन, शुवागाता होम और खलील अहमद की टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल रहे मुस्ताफिजुर रहमान, सौम्य सरकार और हमस महमूद इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। आईपीएल के कारण शाकिब अल हसन पहले ही सीरीज से हट चुके थे और उन्हें बीसीबी से इसके लिए एनओसी मिल गई थी।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पहला टेस्ट 21 अप्रैल और दूसरा टेस्ट 29 अप्रैल से खेला जाएगा। दोनों मुकाबले पलेकेले में आयोजित होंगे।