BREAKING ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
26 नवंबर। भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग के कारण बैन झेल रहे दिग्गज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर से बैन नहीं हटाया जिसके कारण ये बड़े दिग्गज अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। स्कोरकार्ड
26 नवंबर। भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग के कारण बैन झेल रहे दिग्गज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर से बैन नहीं हटाया जिसके कारण ये बड़े दिग्गज अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। स्कोरकार्ड
लेकिन इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी खबर है। खबर है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जुड़ेंगे।
Trending
दरअसल दोनों दिग्गज बतौर खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होंगे।
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी कर उन्हें इस बड़े सीरीज के लिए तैयार करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि दोनों का अभ्यास सत्र में शामिल होना गेंदबाजों के लिए काफी फायदे वाला होगा। स्कोरकार्ड
भारत के बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म में हैं ऐसे में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का साथ मिलने से हम अपनी गेंदबाजी की लय को और भी अच्छा कर पाने में सफल होंगे। स्कोरकार्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने तीसरे टी-20 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया खेमा पूरी तरह से कोहली से निपटने के लिए रणनीति अभी से तैयार कर रहा है।