Advertisement

'बापू तू आया और मुझे ले गया', धोनी की बात सुनकर अक्षर पटेल के निकल गए थे आंसू; देखें VIDEO

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल ने बीते समय में भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साल आईपीएल में इस गेंदबाज़ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

Advertisement
Cricket Image for 'बापू तू आया और मुझे ले गया', धोनी की बात सुनकर अक्षर पटेल के निकल गए थे आंसू; देख
Cricket Image for 'बापू तू आया और मुझे ले गया', धोनी की बात सुनकर अक्षर पटेल के निकल गए थे आंसू; देख (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 13, 2022 • 04:08 PM

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र धोनी अपनी बैटिंग, विकेटकीपिंग और कप्तानी के अलावा अपने हैरतअंगेज फैसलों के लिए भी पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं। एमएस ने अपने करियर से जुड़ा ऐसा ही एक फैसला साल 2014 में 26 दिसंबर को भी लिया था। दरअसल इस दिन धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम का क्या माहौल था, उस पर अक्षर पटेल ने रोशनी डाली हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 13, 2022 • 04:08 PM

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ अक्षर पटेल हाल ही में गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में नज़र आए। इस दौरान अक्षर पटेल ने एमएस धोनी की टेस्ट रिटारयमेंट से जुड़ी घटना के बारे में बात करते हुए काफी कुछ बताया है, जिसे क्रिकेट फैंस जरूर ही जानना चाहेंगे। 

Trending

अक्षर पटेल ने उस माहौल को याद करते हुए कहा,'मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। माहौल एक दम शांत हो चुका था। रवि भाई ने मीटिंग बुलाई और बताया माही रिटायर हो रहा है। ये सुनकर रैना भाई ने रोना शुरू कर दिया। वहां सभी के आंखों में पानी आ गया था, सब लोग रोने लगे थे। मैं अलग ही दुनिया में था। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि यहां आखिर हुआ क्या।'

उन्होंने बातचीत करते हुए आगे कहा, 'मैं माही भाई से पहली बार मिल रहा था। मेरे बोलने से पहले ही उन्होंने बोला बापू तू आया और मुझे ले गया। मेरे आंखू में भी पानी आ गया। मुझे लगा कि मैं आया और ये चले गए। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा मज़ाक कर रहा हूं और वो मुझसे गले मिले।' अक्षर की बातों से साफ था कि एमएस के मज़ाक को कुछ पल के लिए उन्होंने भी सीरियस ले लिया था, जिस वज़ह से वह थोड़ा चिंतित हो गए थे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि उस दौरान अक्षर पटेल अपने डेब्यू टूर पर थे, जिस वज़ह से धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद उनके साथ ऐसा मज़ाक किया था। गौरतलब है कि एमएस धोनी अभी भी मैदान पर अपने फैंस का क्रिकेट खेलते हुए मनोरंजन कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में एक बार फिर थाला धोली सीएसके की पीली जर्सी में खेलते हुए जलवे बिखेर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement