कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार, 2 अक्टूबर को त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जहां डेविड मिलर (David Miller) नाम का तूफान देखने को मिला और उन्होंने महज़ 17 बॉल पर तूफानी अंदाज में नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई।
डेविड मिलर ने यहां 17 बॉल पर 5 छक्के और 3 चौके ठोकते हुए 294.12 की स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी ठोकी जिसके दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने बारिश बाधित मैच में 5 ओवर में मिले 60 रन के टारगेट को महज़ 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीतकर अपने नाम कर लिया।
इससे पहले त्रिनबागे नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में बारिश होने से पहले 19.1 ओवर खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन ठोके थे। नाइट राइडर्स के लिए एक बार फिर निकोलस पूरन का बल्ला गरजा था। उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के गेंदबाज़ों की खूब कुटाई करते हुए 60 बॉल खेलकर 5 छक्के और 6 चौके मारकर नाबाद 91 रन बनाए थे। उनके अलावा जेसन रॉय ने 25 रन, कीरोन पोलार्ड ने 17 रन और आंद्रे रसेल ने 20 रनों की पारी खेली थी।