6,6,6,6,6,4,4,4: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी नाइट राइडर्स की टीम, बारबाडोस रॉयल्स ने 9 विकेट से जीता एलिमिनेटर मैच
CPL 2024 का एलिमिनेटर मैच बारबाडोस रॉयल्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर जीता है। नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार, 2 अक्टूबर को त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जहां डेविड मिलर (David Miller) नाम का तूफान देखने को मिला और उन्होंने महज़ 17 बॉल पर तूफानी अंदाज में नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई।
डेविड मिलर ने यहां 17 बॉल पर 5 छक्के और 3 चौके ठोकते हुए 294.12 की स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी ठोकी जिसके दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने बारिश बाधित मैच में 5 ओवर में मिले 60 रन के टारगेट को महज़ 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीतकर अपने नाम कर लिया।
Trending
इससे पहले त्रिनबागे नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में बारिश होने से पहले 19.1 ओवर खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन ठोके थे। नाइट राइडर्स के लिए एक बार फिर निकोलस पूरन का बल्ला गरजा था। उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के गेंदबाज़ों की खूब कुटाई करते हुए 60 बॉल खेलकर 5 छक्के और 6 चौके मारकर नाबाद 91 रन बनाए थे। उनके अलावा जेसन रॉय ने 25 रन, कीरोन पोलार्ड ने 17 रन और आंद्रे रसेल ने 20 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: VIRAT KOHLI ने फिर जीता दिल, कानपुर टेस्ट के बाद शाकिब को दिया रिटायरमेंट गिफ्ट; देखें VIDEO
What a match!
Barbados Royals have defeated the Trinbago Knight Riders and will continue their journey. #CPL24 #CPLPlayoffs #TKRvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #SkyFair pic.twitter.com/t9mMfZrAi3— CPL T20 (@CPL) October 2, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करने के बाद अब जहां एक तरफ त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, वहीं दूसरी तरफ बारबाडोस रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वो गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच होने वाले क्वालीफायर 1 में हारनी वाली टीम का सामना करेंगे जिससे फाइनल्स में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। क्वालीफायर 1 में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।