Cpl 2024 eliminator
CPL 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बाहर हो जानें पर इस वजह से आयोजकों पर जमकर बरसे रसेल, कहा- यह वाहियात था
CPL 2024 के एलिमिनेटर में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को DLS मेथड और खराब फ्लडलाइट के तहत 9 विकेट से हरा दिया। इस हार से नाइट राइडर्स टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गयी। राइडर्स के टूर्नामेंट से बाहर हो जानें के बाद टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर आयोजकों पर जमकर भड़ास निकाली।
इस हार के बाद रसेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि, "मैं वो इंसान नहीं हूं जो इंटरनेट पर आकर अपनी आवाज उठाए लेकिन इस साल सीपीएल में ऐसा लगता है कि हमें ठगा गया है। लाइट की जो स्थिति थी वो काफी वाहियात थी। कट ऑफ टाइम से पहले लाइट आई, जो बिल्कुल वाहियात था और उसके बाद 30 गेंद पर 60 रन का टार्गेट सबसे ज्यादा फर्जी था। जी हां, आंद्रे रसेल ने एकदम सही कहा, यह एकदम वाहियात था।"
Related Cricket News on Cpl 2024 eliminator
-
6,6,6,6,6,4,4,4: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी नाइट राइडर्स की टीम, बारबाडोस रॉयल्स ने 9 विकेट से जीता…
CPL 2024 का एलिमिनेटर मैच बारबाडोस रॉयल्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर जीता है। नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ...