IPL में अनोखा नजारा: बैट हवा में, लिविंगस्टोन ने बिना बल्ले के पूरा किया रन; देखिए Video (Image Source: X)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, जिन्हें RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस मैच में अनोखे अंदाज में रन दौड़ते नजर आए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के 9वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिविंगस्टोन को एक बैक-ऑफ-अ-लेंथ गेंद डाली। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिस पर लिविंगस्टोन ने थर्ड मैन की दिशा में पंच करने की कोशिश की। लेकिन इस शॉट के दौरान उनका बैट हाथ से छूटकर हवा में उछल गया। मजे की बात यह रही कि लिविंगस्टोन ने बिना बैट के ही रन पूरा कर लिया।
यहां देखिए VIDEO:
Bat goes flying
mdash; IndianPremierLeague (IPL) April 2, 2025
What happened there?
Watch | TATAIPL | RCBvGT