Advertisement
Advertisement
Advertisement

नेहरा जी ने केकेआर के खिलाफ हार के बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों को दी नसीहत

कोलकाता, 15 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज इस मैच में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाजों को और

Advertisement
आशिष नेहरा, आईपीएल 2017
आशिष नेहरा, आईपीएल 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2017 • 10:59 PM

कोलकाता, 15 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज इस मैच में मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाजों को और बेहतर तरीके से खेल सकते थे। कोलकाता ने सनराइजर्स को ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के मैच में 17 रनों से हराया। 

इस मैच में कोलकाता के दो स्पिनर कुलदीप यादव और सुनील नरेन खेले थे। कुलदीप ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर का अहम विकेट लिया, वहीं नरने ने अहम समय पर दीपक हुड्डा को आउट किया।  मैच के बाद नेहरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस मैच का टर्निग प्वाइंट कुलदीप और नरेन का स्पेल था।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2017 • 10:59 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "हम स्पिन को और बेहतर खेल सकते थे। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को खेलना आसान था, खासकर नई गेंद से। इसलिए अगर हमने स्पिन को अच्छे से खेला होता तो परिणाम बेहतर हो सकता था।" नेहरा ने कहा कि हार का अंतर टी-20 के लिहाज से बड़ा लग सकता है, लेकिन कुछ बड़े शॉट मैच हमारे पक्ष में मोड़ सकते थे।

Trending

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "एक गेंदबाज के तौर पर मेरा मानना है कि हम 10-12 रन कम खर्च कर सकते थे। लेकिन टी-20 में हार के बाद अगर-मगर हमेशा रहेगा। इस मैदान पर 170 रन बनाए जा सकते थे। हम 15 रन पीछे रह गए और टी-20 में यहा बड़ा अंतर है, लेकिन अगर आप इसे दूसरे तरीके से देखेंगे तो यह दो बड़े शॉट की बात थी।"

Advertisement

TAGS
Advertisement