एशेज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ का एक और गजब का रिकॉर्ड, बन गया ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड
4 अगस्त। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में स्टीव स्मिथ का यह 25वां अर्धशतक है। आपको बता दें कि...
4 अगस्त। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में स्टीव स्मिथ का यह 25वां अर्धशतक है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 50 रनों की बढ़त बना ली है।
Trending
स्टीव स्मिथ ने जैसे ही अर्धशतक जमाया वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टीव स्मिथ टेस्ट करियर में 9वीं दफा एक ही टेस्ट में शतक और पचास से ज्यादा का स्कोर करने में सफल हो गए हैं।
गौरतलब है कि तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रनों के स्कोर के साथ किया था।
Batsmen scoring a century & a fifty-plus in the same Test on most occasions:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 4, 2019
11 - Kallis
10 - Ponting
9 - S SMITH
9 - Sangakkara
9 - Border
8 - Kohli
8 - Cook
Smith has played just 65 Tests!#Ashes2019