Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा : विराट कोहली

श्रीलंका के साथ वन डे सीरीज 5-0 से जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 06:41 AM

रांची, 17 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के साथ वन डे सीरीज 5-0 से जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को क्रीज पर डटकर खेलना सीखना होगा। कोहली ने तीन विकेट से पांचवां वन डे जीतने के बाद कहा ,अक्षर पटेल ने अच्छी पारी खेली, उसने मेरी बात सुनी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी और गेंद पुरानी होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे और हमें विकेट पर डटकर खेलना सीखना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 06:41 AM

उन्होंने कहा , यदि आप दूसरों से कुछ अपेक्षा करते हैं तो खुद से शुरुआत करनी होगी। मैने वही किया। उन्होंने कहा , श्रृंखला में कुछ युवा खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली ( पिछले मैच में 264 रन) और यह रिकार्ड जल्दी टूटने वाला नहीं है। उन्होंने इतने कम समय में भारत दौरे पर आने के लिए श्रीलंका को धन्यवाद भी दिया।

Trending

श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। मैथ्यूज ने कहा , हम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जबकि भारत ने अच्छा खेला। विकेट कठिन था लेकिन मैने और तिरिमन्ने ने अच्छी साझेदारी की। 287 का लक्ष्य कठिन था लेकिन कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा , हमें जितनी जल्दी हो सके, इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी करनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement