VIDEO : गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, आउट होने के बाद अपने पैर पर मारा बैट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो खुद को ही चोट पहुंचाता है।
अक्सर हम देखते हैं कि सोशल मीडिया कई तरह के मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं और इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, बल्लेबाज़ पर आपको तरस भी आएगा क्योंकि आउट होने के बाद वो इतना गुस्से में होता है कि वो बल्ला अपने पैर पर ही मारता दिखता है।
एनविल्ले क्रिकेट क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज़ आउट होने के बाद काफी गुस्से में पवेलियन की तरफ जा रहा होता है और पवेलियन की तरफ जाते हुए वो दो बार बल्ला अपने पैर पर मारता है, इस बल्लेबाज़ ने पैड पहने हुए थे लेकिन उसने बल्ला इतना जोर से चलाया कि तब भी उसे बाहर जाने के बाद दर्द का एहसास हुआ।
Trending
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, ये पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर ऐसे मज़ेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले भी क्रिकेट के मैदान से एक ऐसी मज़ेदार घटना देखने को मिली थी जिसने फैंस के होश उड़ा दिए थे।
Our captain having to ice his ankle after mysteriously hurting it…. https://t.co/E9CsyRXSq3 pic.twitter.com/0yTGpn7CMy
— Enville Cricket Club (@EnvilleCC) July 25, 2022
एक और वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि कैसे गेंद विकेटकीपर के हाथों में होती है लेकिन इसके बावजूद दोनों बल्लेबाज़ तीन रन चुरा लेते हैं। दरअसल, होता ये है कि गेंदबाज़ गेंद डालता है और गेंद बल्लेबाज़ से मिस हो जाती है और विकेटकीपर के हाथों में चली जाती है लेकिन विकेटकीपर के हाथों में गेंद जाने के बाद भी दोनों बल्लेबाज़ एक रन भाग लेते हैं लेकिन इसके बाद फील्डिंग टीम मिसफील्ड पर मिसफील्ड करती है और बल्लेबाज़ तीन रन भाग लेते हैं।