Steve Smith ()
कोलकाता, 23 सितम्बर (Cricketnmore)। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ हुए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से नाराज कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि 'हम अच्छा नहीं खेले' और 'हमे बार-बार धराशायी होना रोकना होगा'।
गुरूवार को जीत के लिए मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 8 विकेट पर 148 रन हो गया था। भुवनेश्वर कुमार (3-9), कुलदीप यादव (3-54, हैट्रिक सहित) और युजवेंद्र चहल (2-34) की गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज असहाय नजर आए।
वनडे क्रिकेट में घर से बाहर यह आस्ट्रेलिया की लगातार दसवीं हार है।