Advertisement
Advertisement
Advertisement

धराशायी होने का सिलसिला रोकना होगा : स्मिथ

कोलकाता, 22 सितम्बर (Cricketnmore) । ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ हुए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से नाराज कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि 'हम अच्छा नहीं खेले' और 'हमे बार-बार धराशायी होना रोकना होगा'।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial September 23, 2017 • 01:00 AM
Steve Smith
Steve Smith ()
Advertisement

स्मिथ ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने भरपूर अभ्यास किया है और अब उन्हें दवाब में बिना घबराए अपने कौशल का उपयोग करने की आवश्यकता है। मैं समझता हूं कि हम पिछले और इस मैच में दवाब में बिखर गए और कोई साझेदारी नहीं बना पाए। हमने दवाब में बहुत गलतियां की।"

उन्होंने कहा, "यह शुरू के चार बल्लेबाजों में से किसी एक की जिम्मेदारी थी कि वह आखिरी तक खेले और बड़ा स्कोर बनाए। मैं और हेड कुछ समय के लिए पिच पर टिके लेकिन हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके इसलिए इस हार में हमारा भी दोष है।"

Trending


उन्होंने आगे कहा, "हम दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अगर आप 70 को 140 में बदलने में कामयाब होते है, तो आप मैच वहीं जीत लेते है।"

स्टोइनिस के बारे में स्मिथ ने कहा, "वह घबराए नहीं, उन्होंने संयम से अच्छे क्रिकेटिंग शॉट खेले। उनका रवैया सकारात्मक था और हमें शीर्ष चार में एक बल्लेबाज चाहिए जो बड़े रन बना सके। अगर हमने ऐसा किया होता तो मैच का नतीजा हमारे पक्ष में होता।"


IANS



Cricket Scorecard

Advertisement