Advertisement

बीसीसीआई ने पूर्वोत्तर की टीमों के लिए किया कार्यक्रम में बदलाव

कोलकाता, 22 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपने सभी राज्य संघों को एक पत्र लिखकर बताया है कि आगामी सत्र में पूर्वोत्तर और बिहार की टीमों को प्रवेश देने के कारण जूनियर तथा...

Advertisement
BCCI
BCCI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 22, 2017 • 09:47 PM

कोलकाता, 22 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपने सभी राज्य संघों को एक पत्र लिखकर बताया है कि आगामी सत्र में पूर्वोत्तर और बिहार की टीमों को प्रवेश देने के कारण जूनियर तथा महिला क्रिकेट के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 22, 2017 • 09:47 PM

बीसीसीआई के महाप्रबंधक रत्नाकर शेट्टी ने यह पत्र सभी सहयोगी सदस्यों को लिखा है। इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है। 

Trending

शेट्टी ने लिखा है, "पूर्वोत्तर और बिहार की टीमों के आने के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

आठ सिंतबर को पूर्वोत्तर के छह राज्य मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और सिक्किम के प्रतिनिधित सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) से मिले थे। इस बैठक में इन सभी राज्यों ने सीओए से आगामी रणजी सत्र में अपनी एक संयुक्त टीम उतारने की मांग की थी। 

हालांकि पत्र में रणजी ट्रॉफी में इन टीमों को शामिल करने का जिक्र नहीं है, लेकिन अंडर-19 महिला लीग, अंडर-23 पुरुष वनडे टूर्नामेंट, विजय मर्चेट ट्रॉफी अंडर-16 में पूर्वोत्तर राज्य और बिहार की टीमों को शामिल करने का जिक्र है। 

अंडर-19 महिला लीग का आयोजन एक नवंबर से धनबाद में किया जाएगा। रांची 21 जनवरी से अंडर-23 पुरुष वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

अंडर-16 विजय मर्चेट ट्रॉफी की मेजबानी शिलांग दिसंबर में करेगा। 

पिछले सत्र से पूर्वोत्तर की टीम को बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराए जाने वाले आयु वर्ग टूर्नामेंट में टीम उतारने का मौका मिला था। इसी साल की शुरुआत में लोढ़ा समिति की सिफारिशों में पूर्वोत्तर राज्यों को बोर्ड की पूर्ण सदस्यता देने की बात कही गई थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement