Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़े महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

सेंट जोंस (एंटीगा), 27 जनवरी क्रिकेट वेस्टइंडीज ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मेंटॉर बनाया है। वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे।

IANS News
By IANS News January 27, 2023 • 13:48 PM
वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़े महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़े महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी (Image Source: IANS)
Advertisement

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) को अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मेंटॉर बनाया है। वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे। बोर्ड के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके। वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी।

लारा ने इससे पहले टीम के कोचों और खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में समय बिताया था और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह खिलाड़ियों को मानसिक और रणनीतिक रूप से मदद कर सकेंगे।

Trending


लारा जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज के टेस्ट दल के साथ जुड़ चुके हैं। वह टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच करने वाली कमेटी के सदस्य भी हैं। लारा के कार्यकाल का अभी समय निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर जरूर रहेंगे।

हालांकि इस दौरान वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने रहेंगे।

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार लारा ने 17 वर्षों के अपने करियर में 131 टेस्टों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाये। उन्होंने 34 टेस्ट शतक और 48 अर्धशतक बनाये। उनके नाम नाबाद 400 रन का भी विश्व रिकॉर्ड है। वनडे में उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक बनाये।

हालांकि इस दौरान वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच बने रहेंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement