BB vs GMY Dream11 Prediction: मयंक अग्रवाल या देवदत्त पडिक्कल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy (BB vs GMY Dream11 Prediction)
Bengaluru Blasters vs Gulbarga Mystics Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच शुक्रवार 30 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप शुभांग हेगड़े को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 10 मैचों में लगभग 40 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 278 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम टूर्नामेंट में 11 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सूरज अहूजा को चुन सकते हो। उनके नाम टूर्नामेंट में 10 मैचों की 8 इनिंग में 278 रन दर्ज हैं।
BB vs GMY: मैच से जुड़ी जानकारी