bbl 10 brisbane heat vs hobart hurricanes match umpire gives out on free hit video (Image Credit: Twitter)
बिग बैश लीग के 10वें सीजन में रविवार को 16वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहली पारी के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसे देखकर बीबीएल में अंपायरिंग के स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ब्रिसबेन हीट के कप्तान जिम्मी पीर्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और होबार्ट हरिकेंस को सिर्फ 148 रनों पर रोक दिया। हरिकेंस की पारी के आखिरी ओवर में एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला।
ब्रिसबेन के गेंदबाज लुईस ग्रेगोरी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद कमर से ऊपर डाली जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल दे दिया। इसके बाद अगली गेंद (फ्री हिट) पर बल्लेबाज पार्कर के बल्ले पर गेंद लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।