BBL 10: Sydney Sixers Beat Brisbane Heat by 3 Wickets (Pic Credit- Twitter)
बिग बैश लीग का 35वां मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच हुआ जिसमें सिडनी सिक्सर्स ने तीन विकेट रहते हुए मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी। वहीं रोमांच से भरपूर इस मैच में खास बात यह रही कि दोनों टीम के कप्तानों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो मैच के अंत में बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम अपने स्टार गेंदबाजों की मदद से ब्रिस्बेन हीट को 20 ओवर में 148 रनों पर समेटने में पूरी तरह से कामयाब रही। ब्रिस्बेन की तरफ से क्रिस लिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाया।
