सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बीबीएल-10 के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच हुए मुकाबले में सिडनी की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 27 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सिडनी की टीम ने तीसरी बार बीग बैश लीग का खिताब जीता। देखें लाइव स्कोरकार्ड
इस मैच में स्कोर्चर्स के कप्तान एस्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला गलत साबित हुआ और सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने स्कोर्चर्स के गेंदबाजों की खबर लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 188 रन बनाए। सिडनी की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवरों में डेनियल क्रिश्चियन ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।
पर्थ स्कोर्चर्स की टीम से जाए रिचर्डसन और एंड्रू टाई ने 2-2 विकेट तो वहीं फवाद अहमद ने एक विकेट हासिल किया।