Advertisement
Advertisement
Advertisement

पर्थ स्कोर्चर्स को 27 रनों से हराकर सिडनी सिक्सर्स की ने तीसरी बार जीता BBL का खिताब, यह खिलाड़ी बना 'मैन ऑफ द मैच'

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बीबीएल-10 के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच हुए मुकाबले में सिडनी की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 27 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सिडनी की टीम ने तीसरी बार

Advertisement
BBL 10: Sydney Sixers beat Perth Scorchers by 27 runs
BBL 10: Sydney Sixers beat Perth Scorchers by 27 runs (Pic Credit- Twitter)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Feb 06, 2021 • 05:47 PM

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बीबीएल-10 के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोर्चर्स के बीच हुए मुकाबले में सिडनी की टीम ने पर्थ स्कोर्चर्स को 27 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सिडनी की टीम ने तीसरी बार बीग बैश लीग का खिताब जीता। देखें लाइव स्कोरकार्ड

Shubham Shah
By Shubham Shah
February 06, 2021 • 05:47 PM

इस मैच में स्कोर्चर्स के कप्तान एस्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला गलत साबित हुआ और सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने स्कोर्चर्स के गेंदबाजों की खबर लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 188 रन बनाए। सिडनी की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवरों में डेनियल क्रिश्चियन ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। 

Trending

पर्थ स्कोर्चर्स की टीम से जाए रिचर्डसन और एंड्रू टाई ने 2-2 विकेट तो वहीं फवाद अहमद ने एक विकेट हासिल किया। 

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोर्चर्स की टीम को उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन इसके बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज स्कोर बोर्ड को आगे नहीं ले जा पाया और उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में विकेट 9 के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई। पर्थ की टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 45 तो वहीं कैमरून बैनक्राफ्ट ने 30 रन बनाए।

सिडनी सिक्सर्स की ओर से बेन डारविश ने 3 विकेट, डेनियल क्रिश्चियन, जैक्सन बर्ड और सिन एबॉट ने 2-2 विकेट हासिल किए।

जेम्स विंस को उनकी 95 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच।

Advertisement

Advertisement