BBL 10: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स को 39 रनों से हराया (Big Bash League)
पर्थ में खेल गए बीबीएल के 31वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स को 39 रनों से हरा दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने उस्मान ख्वाजा के 49 रन, एलेक्स रॉस के 44 रन और आखिरी के ओवरों में बेन कटिंग के 14 गेंदों में 31 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर होबार्ट की टीम के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।
होबार्ट हरिकेन्स की ओर से डार्सी शार्ट ने 3 तो वहीं संदीप लामिछाने को एक विकेट हासिल हुआ। बल्लेबाज अर्जुन नायर रनआउट हुए।