Peter Handscomb (Peter Handscomb)
बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी होबार्ट हरीकैंस ने लीग के अगले दो सीजन के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ करार किया है। 29 साल के खिलाड़ी टीम में जॉर्ज बैली का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था।
हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात की है जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं। इसलिए मैं टीम के साथ जुड़ने और उन खिलाड़ियों के साथ खेलने को तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं एक शानदार मैदान पर, बेहतरीन विकेट पर संभवत: शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करने को लेकर तैयार हूं। मैं होबार्ट के साथ जुड़ने और अपने आप को साबित करने को लेकर उत्सुक हूं।"