बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ()
ढाका, 11 जुलाई (CRICKETNMORE): बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा है कि वे इंग्लैंड के साथ किसी तीसरे देश में श्रृंखला पर विचार नहीं करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच सप्ताह के लंबे दौरे पर बांग्लादेश आने वाली थी, लेकिन एक जुलाई को राजधानी ढाका के पॉश इलाके में हुए भयावह आतंकवादी हमले के मद्देनजर इंग्लैंड का यह दौरा अधर में लटक गया है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का कहना है कि आगामी सप्ताह और महीनों में वे बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और दौरे के लिए इंग्लैंड सरकार से मिलने वाले निर्देश का पालन करेंगे।
पिछले सप्ताह इंग्लैंड की एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा था कि 'किसी तटस्थ आयोजन स्थल पर खेलना' संभव हो सकता है।