India's Squad For T20 World Cup 2026: साल 2026 में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने शनिवार, 20 दिसंबर को आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इसकी जानकारी दी है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में कई सारे बदलाव किए गए हैं, हालांकि टीम की कैप्टेंसी सूर्यकुमार यादव को ही सौंपी गई है जो कि साल 2025 में बेहद फॉर्म में दिखे और 21 मैचों की 19 इनिंग में 13.62 की औसत से सिर्फ 218 रन बना पाए।
शायद आपको यकीन नहीं हो कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक से एक बार फिर भारतीय टीम का वाइस कैप्टन बदल चुका है। शुभमन गिल जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, वो वर्ल्ड कप की स्क्वाड में नहीं हैं और अब वाइस कैप्टेंसी की जिम्मेदारी अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंप दी गई है।