AUS vs IND Tour: भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर (India Tour of Australia) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की ODI सीरीज और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को कैप्टन चुना गया है, वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर 26 वर्षीय शुभमन गिल भारत के नए वनडे कैप्टन होंगे। वो बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने टीम इंडिया को 56 वनडे मैचों में लीड किया और बतौर कप्तान 42 मैच जीते, कुल मिलाकर ये रोहित शर्मा के कैप्टेंसी करियर का एंड है। हालांकि वो बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी एक्शन में नज़र आएंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ODI सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं होंगे। ये दिग्गज गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टी20I मुकाबले खेलते नज़र आएगा।