Advertisement

50 या 100 करोड़ नहीं, BCCI टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीत के लिए देगा इतने करोड़ प्राइज मनी,जय शाह ने की घोषणा

Team India 125 Crore:बीसीसीआई (BCCI) टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये का बोनस देगा। बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार (30 जून) को X पर एख पोस्ट के जरिए इसका ऐलान

Advertisement
50 या 100 करोड़ नहीं, BCCI टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीत के लिए देगा इतने करोड़ प्राइज मनी,जय शाह ने क
50 या 100 करोड़ नहीं, BCCI टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीत के लिए देगा इतने करोड़ प्राइज मनी,जय शाह ने क (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 01, 2024 • 12:34 AM

Team India 125 Crore:बीसीसीआई (BCCI) टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 125 करोड़ रुपये का बोनस देगा। बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार (30 जून) को X पर एख पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया। बता दें कि भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 01, 2024 • 12:34 AM

जय शाह ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा, " मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!"

Trending

बता दें कि आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को  20.36 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी है। जो की इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे ज्यादा प्राइज मनी है। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा हर मैच जीतने के करीब 26 लाख रुपये दिए हैं। 

इसके अलावा रनरअप रही साउथ अफ्रीका को भी 10 करोड़ की प्राइज मनी मिली है। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। 

Advertisement

Advertisement