भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखा है। गाबा में 32 साल बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही गाबा पर भारत की यह अब तक की पहली जीत है।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इस एतेहासिक सीरीज जीत बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को ईनाम के तौर पर 5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की।
"The BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus"- BCCI Secretary Mr @JayShah tweets.#TeamIndia pic.twitter.com/vgntQuyu8V
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीता, सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया और गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए जीत के साथ सीरीज अपने नाम की।