Advertisement

BCCI एजीएम अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, बोर्ड ने राज्य संघों को दी जानकारी

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिखते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार के निर्देश के तहत,

Advertisement
BCCI
BCCI (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2020 • 09:16 PM

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिखते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार के निर्देश के तहत, जो संस्थाएं तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के अंर्तगत पंजीकृत हैं उनकी एजीएम ऑनलाइन नहीं हो सकती।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2020 • 09:16 PM

शाह ने साथ ही कहा है कि जो संस्थाएं इस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत हैं उनको तीन महीने का विस्तार दे दिया गया है।

Trending

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक एजीएम हर साल 30 सितंबर को होनी थी लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए, तमिलनाडु सरकार के रजिस्ट्रेशन विभाग ने 29 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें कहा था कि तमिलनाडु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत जो संस्थाएं पंजीकृत हैं उनकी एजीएम को सितंबर 2020 से दिसंबर 2020 तक तीन महीने का विस्तार दिया जाता है।

शाह ने कहा, "हमने विज्ञप्ति की मान्यता को लेकर कानूनी सलाह ली और यह चीज लागू होती है इसलिए बीसीसीआई को 30 सितंबर 2020 तक अपनी एजीएम कराना अनिवार्य नहीं है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए, आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई 30 सितंबर 2020 तक एजीएम का आयोजन नहीं करेगी। हम एजीएम की तारीख के बारे में आपको बता देंगे।"

Advertisement

TAGS Jay Shah BCCI
Advertisement