22 मार्च, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 23 मार्च को बेंगलुरु में बांग्लादेश के साथ होने वाला है। भारत के लिए हर एक मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। भारत के लिए हर मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले अनुभवी आशिष नेहरा ने मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में एक बड़ा ही रोचक खुलासा कर दिया है।
प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने जब नेहरा से पुछा कि आप सोशल मीडिया पर हैं या नहीं इसपर नेहरा ने खुलासा करते हुए कहा कि वो ना तो फेसबुक, ट्विटर और ना ही इंस्ट्राग्राम पर हैं। उन्होंने कहा कि आज भी मैं अपना पुराना नोकिया का फोन इस्तमाल करते हैं।
ऐसा कहते हुए वहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर हंसी आ गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बेहद ही चौकाने वाला है। बीसीसीआई ने नेहरा के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि वीरू पा जी , क्या आप नेहरा जी को सोशल मीडिया पर लाने करी कृपा करेंगे।
अब देखना ये होगा कि बीसीसीआई के इस गुहार पर क्या सहवाग नेहरा जी को ट्विटर या फेसबुक पर लाने में कामयाब हो पाते हैं या फिर अब सभी को बीसीसीआई के इस अपील का सहवाग से जबाव का इंतजार हैं।
वीडियो यहां देखें
Dear @virendersehwag pa, can you please get Nehra ji on social media ?https://t.co/3SsWb5hj0h
— BCCI (@BCCI) March 22, 2016