bcci cac (BCCI)
नई दिल्ली, 2 मार्च| नवनियुक्त (सीएसी) और बीसीसीआई मंगलवार को आधिकारिक तौर पर बैठक करेंगे, लेकिन सिलेक्टर्स के खाली पड़े दो पदों के लिए कब इंटरव्यू किए जाने है इसकी तारीख अभी तक तय नहीं की गई है।
सीएसी के सदस्य मदनलाल ने आईएएनएस से कहा कि बैठक बुलाई गई है और सीएसी की 31 जनवरी को हुई नियुक्ति के बाद ऐसा पहली बार होगा कि उनकी, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की तिगड़ी बोर्ड के साथ औपचारिक बैठक करेगी। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि सिलेक्टर्स के इंटरव्यू इस बैठक में नहीं होंगे
मदन लाल ने कहा, "हां, मुझे बीसीसीआई से फोन आया था और कल हमारी पहली औपचारिक बैठक हो रही है, लेकिन हम खाली पड़े सिलेक्टर्स के स्थान के लिए इंटरव्यू नहीं लेंगे। जाकर देखते हैं कि हमारी बैठक में क्या बातें होती हैं। मुझे अध्यक्ष सौरव गाुंगली से मिलने की उम्मीद है।"