बीसीसीआई ()
जून 25, धर्मशाला (CRICKETNMORE) : बीसीसीआई के नाम में कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं जिसकी पुष्टि स्वंय बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कर दी है। बीसीसीआई के नए नाम का चयन इस बार वेबसाइट पर पोल के माध्यम से होगी जिसे भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुद कर पाएंगें।
अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के नाम बदले जाने को लेकर कहा है कि उन्होंने इस आईडिया को आगे फॉर्वर्ड कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कंट्रोल शब्द की जगह "केयर" होना चाहिए जिसका मतबल ध्यान रखना होता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कंट्रोल शब्द को दूर करना चाहता हूं। इसके स्थान पर क्रिकेट प्रेमियों, प्लेयर्स, कोच, सेलेक्टर्स और प्रशासकों के लिए "केयर" शब्द लाना चाहता हूं।