नई दिल्ली, 6 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का समर्थन करते हुए कहा कि बेहद लोकप्रिय और भव्य हो चुके आईपीएल का देश में काफी सकारात्मक प्रभाव रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बोर्ड से संबद्ध विभिन्न राज्य खेल संघों को पत्र लिखकर कहा, "मैं आईपीएल को लेकर की गई छिछली टिप्पणियों से आहत हूं, जिसमें आईपीएल को 'अतिरंजित' तक कह दिया गया। एक खेल प्रशासक के तौर पर आप भारतीय और विश्व क्रिकेट जगत पर पड़े आईपीएल के प्रभाव से अवगत होंगे। आपके संदर्भ के लिए मैं एक बार फिर आप सबसे आईपीएल के सकारात्मक प्रभावों को दोहराना चाहूंगा, जिसे आप अन्य साझेदारों से साझा कर सकते हैं।"
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हई वापसी
अनुराग ने कहा, "2008 में शुरुआत से ही आईपीएल तेजी से खेल जगत में छा गया। पूरी दुनिया में यह सर्वाधिक देखा जाने वाला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट है और पूरी दुनिया में सर्वाधिक लोकप्रिय टूर्नामेंटों में छठे स्थान पर है। ट्विटर के अनुसार, यह सर्वाधिक तेजी से विकसित होने वाला लीग टूर्नामेंट है।"