Advertisement

डब्ल्यूबीबीएल में खेलेंगी हरमनप्रीत, बीसीसीआई ने की पुष्टि

धर्मशाला, 24 जून | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को विदेश में होने वाली टी-20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी। भारतीय टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के आस्ट्रेलिया में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 24, 2016 • 22:44 PM
डब्ल्यूबीबीएल में खेलेंगी हरमनप्रीत, बीसीसीआई ने की पुष्टि
डब्ल्यूबीबीएल में खेलेंगी हरमनप्रीत, बीसीसीआई ने की पुष्टि ()
Advertisement

धर्मशाला, 24 जून | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को विदेश में होने वाली टी-20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी। भारतीय टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के आस्ट्रेलिया में होने वाली महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में पदार्पण करने का रास्ता भी साफ हो गया है। यहां हुई कार्यसमिति की बैठक के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की कि हरमनप्रीत को डब्ल्यूबीबीएल की गत विजेता सिडनी थंडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।

हरमनप्रीत को अपने साथ जोड़ने के लिए तीन फ्रेंचाइजी में होड़ थी। बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की अनुमति देने के बाद भारत की किसी भी खिलाड़ी के साथ यह पहला करार है।

हरमनप्रीत ने इसी साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने भारत में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के चार मैचों में कुल 89 रन बनाए थे और सात विकेट अपने नाम किए थे।

एजेंसी

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS