BCCI congratulates Indian cricket team ()
नई दिल्ली, 2 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एवं आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को 117 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने 22 वर्षो के बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की।
बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों की ओर से मैं भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका पर मिली सीरीज जीत की बधाई देता हूं। इस जीत के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि भारतीय टीम पूरे 22 वर्षो के बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत सका है।"