Advertisement

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

नई दिल्ली, 2 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एवं आखिरी

Advertisement
BCCI congratulates Indian cricket team
BCCI congratulates Indian cricket team ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2015 • 09:11 AM

नई दिल्ली, 2 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे एवं आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका को 117 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2015 • 09:11 AM

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने 22 वर्षो के बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की।

Trending

बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों की ओर से मैं भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका पर मिली सीरीज जीत की बधाई देता हूं। इस जीत के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि भारतीय टीम पूरे 22 वर्षो के बाद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत सका है।"

डालमिया ने कहा, "भारतीट टीम और प्रबंधन ने इतिहास रचा है। मैं नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली को भी बधाई देता हूं। कोहली ने दमदार कप्तान की भूमिका निभाई है। एक नई टीम के गठन में और टीम का नेतृत्व करने में उन्होंने शानदार काम किया है।" 
2011 में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में यह पहली जीत है।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, "श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। विराट कोहली को कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीतने की विशेष बधाई। खिलाड़ियों की यह उपलब्धि गर्व करने लायक है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे आगे भी जीत के इस सिलसिले को जारी रखेंगे।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement