Advertisement
Advertisement
Advertisement

महेला जयवर्धने ने किया टीम इंडिया को कोच बनने से इंकार, दिलचस्पी केवल मुंबई इंडियंस में

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप तक ही टीम इंडिया के साथ हैं। रवि शास्त्री के साथ ही भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अलविदा कह सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 18, 2021 • 12:53 PM
Cricket Image for Bcci Contacted Mahela Jayawardena With The Offer For Being The Next Indian Coach
Cricket Image for Bcci Contacted Mahela Jayawardena With The Offer For Being The Next Indian Coach (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप तक ही टीम इंडिया के साथ हैं। रवि शास्त्री के साथ ही भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अलविदा कह सकते हैं। बीसीसीआई अब टीम इंडिया का नया कोच तलाशने में जुट गई है। खबरों का मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) से संपर्क किया था।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बीसीसीआई ने अगले भारतीय कोच बनने के प्रस्ताव के साथ महेला जयवर्धने से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल श्रीलंका और मुंबई इंडियंस को कोचिंग देने में ही है।' विराट कोहली के टी-20 से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ही कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

Trending


रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं और महेला जयवर्धने MI के कोच हैं। ऐसे में हो सकता है बीसीसीआई के मन में यह बात हो कि इन दोनों की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टीम इंडिया को नए मुकाम पर ले जाए। महेला जयवर्धने अगर टीम इंडिया के कोच बनने के लिए हां करते तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा थी कि रोहित शर्मा ही नए टी-20 कप्तान होंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि महेला जयवर्धने ने बहुत कम समय में कोचिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपना काफी नाम बना लिया है। महेला जयवर्धने की कोचिंग मे मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई वहीं उनकी ही कोचिंग में सदर्न ब्रेव ने द हंड्रेड का खिताब जीता था।


Cricket Scorecard

Advertisement