टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप तक ही टीम इंडिया के साथ हैं। रवि शास्त्री के साथ ही भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अलविदा कह सकते हैं। बीसीसीआई अब टीम इंडिया का नया कोच तलाशने में जुट गई है। खबरों का मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) से संपर्क किया था।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बीसीसीआई ने अगले भारतीय कोच बनने के प्रस्ताव के साथ महेला जयवर्धने से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल श्रीलंका और मुंबई इंडियंस को कोचिंग देने में ही है।' विराट कोहली के टी-20 से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ही कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं और महेला जयवर्धने MI के कोच हैं। ऐसे में हो सकता है बीसीसीआई के मन में यह बात हो कि इन दोनों की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टीम इंडिया को नए मुकाम पर ले जाए। महेला जयवर्धने अगर टीम इंडिया के कोच बनने के लिए हां करते तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा थी कि रोहित शर्मा ही नए टी-20 कप्तान होंगे।
BCCI contacted Mahela Jayawardena with the offer for being the next Indian coach but he said he is interested only in coaching Sri Lanka and Mumbai Indians. (Source - Indian Express)
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2021