कोरोना के कहर से भारत-साउथ अफ्रीका के आखिरी दो वनडे रद्द, BCCI ने बाद में सीरीज कराने का लिया फैसला
नई दिल्ली, 13 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोनो वायरस के कारण रद्द कर दी गई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था
नई दिल्ली, 13 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोनो वायरस के कारण रद्द कर दी गई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था।
लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था।
Trending
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के आखिरी दो वनडे मैच नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मिलकर फैसला किया है कि बाद में दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगा। हालांकि इसका आयोजन कब होगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी स्थागित कर दिया। आईपीएल-2020 की शुरुआत पहले 29 मार्च से होना थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।
NEWS: BCCI, CSA announce the rescheduling of the ongoing @Paytm ODI series #INDvSA
— BCCI (@BCCI) March 13, 2020
More details https://t.co/9as9JoX7tG pic.twitter.com/IIvXLLurmy