Indian Cricket Team (Google Search)
नई दिल्ली, 13 मार्च| भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोनो वायरस के कारण रद्द कर दी गई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था।
लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के आखिरी दो वनडे मैच नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मिलकर फैसला किया है कि बाद में दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगा। हालांकि इसका आयोजन कब होगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।