बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी से मांगा 42 मिलियन डॉलर का हर्जाना
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़
नई दिल्ली, 01 नवम्बर (हि.स.) । बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रूपए की मांग की है। वेस्टइंडीज बोर्ड द्वारा 15 दिनों में इसका जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में उसने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम को भारत में पांच वन-डे, एक ट्वेंटी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलने थे, लेकिन धर्मशाला में हुए चौथे वन-डे के बाद ही उनकी टीम स्वदेश लौट गई। वेस्टइंडीज टीम के खिलाडि़यों का अपने बोर्ड के साथ वेतन विवाद चल रहा था, जिसके नहीं सुलझने के कारण यह कदम उठाया गया।
Trending
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष डेव केमरान को भेजे पत्र में लिखा कि यदि डब्ल्यूआईसीबी ने 15 दिनों में यह नहीं बताया कि वह भारत के नुकसान की किस तरह भरपाई करेगा तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इस चार पेजी पत्र के अनुसार जब तक इस विवाद का निराकरण नहीं हो जाता भारत तब तक वेस्टइंडीज के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध स्थगित रखेगा। पटेल ने कहा कि ड्वेन ब्रावो और कैरेबियाई टीम चौथे वन-डे तक भी इसलिए खेली क्योंकि उन्होंने तथा बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों ने इसके लिए उन्हें राजी किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द