BCCI Files Complaint Against Steve Smith, Peter Handscomb With ICC On DRS Issue ()
मुंबई, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा बेंगलुरू टेस्ट के दौरान डीआरएस लेने को लेकर ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है।
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने स्मिथ और उनके साथ मैदान पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ आचार संहिता के श्रेणी-2 के उल्लंघन के तहत खेल भावना के विपरीत बर्ताव करने की शिकायत की है।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने एक दिन पहले ही इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्मिथ दोनों ही के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की घोषणा की है।