BCCI hails India eves for reaching ICC Women's World Cup final ()
मुंबई, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। बीसीसीआई की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में महिला टीम को बधाई दी गई।
डर्बी में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना रविवार को इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "बोर्ड कप्तान मिताली राज और उनकी टीम को टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में नियमितता दिखाने के लिए बधाई देता है।"