BCCI has announced that IPL 2021 in the UAE will have fans in the stadiums (Image Source: BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे हाफ में फैंस स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (15 सितंबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने बताया की सीमित संख्या में फैंस दो स्टेडियम में आने की इजाजत होगी।
बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही फैन्स स्टेडियम में सकेंगे। मैचों के दौरान स्टेडियम में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध रहेगी।
आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरूआत 19 सितंबर को होगी औऱ पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।