IPL 2021 में होगा मेगा ऑक्शन,बीसीसीआई नौंवी टीम को शामिल करने की तैयारी में
10 नवंबर(मंगलवार) को आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड...
10 नवंबर(मंगलवार) को आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।
अभी यह सीजन खत्म हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी खबर आई है।
Trending
द हिन्दू की खबर के अनुसार आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2021 में 8 नहीं बल्कि कुल 9 टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अगले सीजन के लिए जनवरी या फरवरी 2021 से पहले Mega Auction होगा और खिलाड़ियों की यह बड़ी नीलामी इसलिए तय की गई है क्योंकि बीसीसीआई ने बहुत पहले से ही 9 टीमें रखने का मन बनाया था।
कहा जा रहा है कोरोना के बाद भारत में आईपीएल ना होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। पिछले साल अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम को बड़ी लागत से बनाया गया था और अब नई सिरे से इस स्टेडियम निर्माण के बाद इसकी क्षमता 1,10,000 के दर्शकों वाली हो गई। अब इसकी भरपाई करने के लिए एक नई फ्रेंचाइजी कदम रखेगी जो कहीं ना कहीं गुजरात की हो सकती है।