Indian Women Cricket Team (BCCI)
नई दिल्ली, 10 जून | महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा कर रही है। इससे पहले दोनों टीमों को जुलाई में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी जो कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी।
बीसीसीआई क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने आईएएनएस से कहा, "हमें जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था। वो स्थगित हो गया है और अब हम नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज कब हो सकती है, इसे लेकर बात चल रही है।"
उन्होंने कहा, "हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।"