Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दौरे के लिए ईसीबी से बात कर रही है बीसीसीआई

नई दिल्ली, 10 जून | महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा कर रही है। इससे पहले दोनों टीमों को जुलाई में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की

Advertisement
Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2020 • 08:59 PM

नई दिल्ली, 10 जून | महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा कर रही है। इससे पहले दोनों टीमों को जुलाई में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी जो कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2020 • 08:59 PM

बीसीसीआई क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने आईएएनएस से कहा, "हमें जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था। वो स्थगित हो गया है और अब हम नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज कब हो सकती है, इसे लेकर बात चल रही है।"

Trending

उन्होंने कहा, "हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।"

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने हालांकि कहा है कि वह बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से त्रिकोणीय सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

हैरीसन ने टफर्स एंड वॉन पोडकास्ट पर कहा, "हम बीसीसीआई और सीएसए से उनकी महिला टीमों को यहां त्रिकोणीय सीरीज के लिए भेजने पर बात कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इस साल सितंबर में महिला क्रिकेट को लेकर हमारे पास कुछ होगा। हम लय को बनाए रखना चाहते हैं। बीते कुछ वर्षो में महिला क्रिकेट नेअच्छी खासी तरक्की हासिल की है।"
 

Advertisement

Advertisement