इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट, 5 टी 20 और 3 एकदिवसीय मैचों के लिए फैंस को स्टेडियम में वापिस लााने की कवायद में जुट चुका है।
अगर सब कुछ सही रहा तो मोटेरा में, अधिकारियों से मंजूरी मिलने पर हमें स्टेडियम में 25 से 30 हजार प्रशंसक देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा पहले दो टेस्ट मैचों में हमें स्टेडियम में कोई भी फैन नजर नहीं आएगा।
एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई दो क्रिकेट एसोसिएशन से बात कर रहा है। इस बात के काफी आसार हैं कि हमें पहले दो टेस्ट मैचों के बाद स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा देखने को मिले। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों से एनओसी मिलने के बाद ही ये फैसला हो पाएगा।’
Good News..
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#INDvEnG #motera #ahmedabad #crowd pic.twitter.com/k7wlkp23Q6