आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हो रही है क्योंकि धोनी को टीम मैनेजमेंट ने इस वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटर रखा है। धोनी का टीम के साथ होना बीसीसीआई का एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक साबित होने वाला है।
दरअसल, धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। उनका अनुभव ना सिर्फ टीम इंडिया को बल्कि विराट कोहली को भी पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का काम कर सकता है।
माही ने टीम इंडिया को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने के अलावा 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई थी। इस खिलाड़ी ने टी-20 मैचों में ऐसे-ऐसे करिश्मों को अंज़ाम दिया था जो कई दिग्ग्ज खिलाड़ी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए हैं। ऐसे में माही का टीम में बतौर मेंटर होना टीम इंडिया के जीतने के मौकों को बढ़ाता हुआ दिख रहा है।