BCCI mourns the passing away of Sudhir Naik.(Photo:twitter/@JockMore) (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ओपनर सुधीर नायक के निधन पर शोक जताया है। सुधीर नायक का बुधवार को मुम्बई में निधन हो गया था।
नायक ने 1974 और 1975 के बीच भारत के लिए तीन टेस्ट और दो वनडे खेले थे। 24 मार्च को वह अपने घर में गिर गए थे, जिसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में उनको भर्ती किया गया था। वह 78 वर्ष के थे।
नायक ने 1974 में हेडिंग्ले,लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत का पहला चौका लगाया था।