Suresh Raina Chennai Super Kings (BCCI)
सुरेश रैना को लेकर लगातार ये खबरें आ रही है कि भारत में पारिवारिक स्थिति ठीक होने के बाद वह यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे।
हालांकि रैना का भारत से वापस आकर आईपीएल में खेलना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि आईपीएल में वापस टीम के साथ जुड़ने का फैसला सिर्फ चेन्नई के मैनेजमेंट का नहीं होगा बल्कि अब इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई भी बड़ी भूमिका निभाएगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई पहले रैना के चेन्नई की टीम को यूएई में छोड़कर वापस भारत लौटने के असली कारण के बारे में जानेगी। रैना ने हाल ही में ये कहा था कि उनके फूफाजी और उनके भाई की मौत हो गई है और साथ ही उनके बुआ की हालत भी खराब है।