सुरेश रैना की IPL 2020 में वापसी का रास्ता मुश्किल, बीसीसीआई पूछ सकती है बड़ा सवाल
सुरेश रैना को लेकर लगातार ये खबरें आ रही है कि भारत में पारिवारिक स्थिति ठीक होने के बाद वह यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि रैना
सुरेश रैना को लेकर लगातार ये खबरें आ रही है कि भारत में पारिवारिक स्थिति ठीक होने के बाद वह यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ जाएंगे।
हालांकि रैना का भारत से वापस आकर आईपीएल में खेलना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि आईपीएल में वापस टीम के साथ जुड़ने का फैसला सिर्फ चेन्नई के मैनेजमेंट का नहीं होगा बल्कि अब इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई भी बड़ी भूमिका निभाएगी।
Trending
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई पहले रैना के चेन्नई की टीम को यूएई में छोड़कर वापस भारत लौटने के असली कारण के बारे में जानेगी। रैना ने हाल ही में ये कहा था कि उनके फूफाजी और उनके भाई की मौत हो गई है और साथ ही उनके बुआ की हालत भी खराब है।
साथ ही बहुत सारी खबरों के अनुसार रैना यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में बीओसिक्योर-बबल के नियम से असहज महसूस कर रहे थे। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि चेन्नई की मैनेजमेंट और सुरेश रैना के बीच होटल में रूम को लेकर के विवाद हुआ है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर रैना बीओसिक्योर बबल और कोरोना के नियमों से मानसिक तनाव के कारण आईपीएल छोड़ के भारत गए है तो उन्हें वापस आईपीएल 2020 में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, "बीसीसीआई पहले यह जांच करेगी कि रैना के भारत जाने की असली वजह क्या थी। क्या यह कोई परिवारिक कारण था या कोई और निजी कारण या फिर महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके मैनजमेंट के साथ उनका विवाद। अगर वह मानसिक तनाव के वजह से छोड़कर गए है तो यह एक दिमागी परेशानी है। अगर वह तनाव में हैं तो उन्हें वापस आने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।"