व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित का क्या होगा ? बीसीसीआई अधिकारी करेंगे फ्यूचर को लेकर बात
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली दिल तोड़ देने वाली हार के बाद हर फैन ये जानना चाहता है कि रोहित शर्मा आगे व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते एक बार फिर से करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा का क्या होगा? क्योंकि रोहित शर्मा पिछले एक साल से टी-20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, इस बारे में भी अभी कोई साफ तस्वीर नजर नहीं आ रही है।
जबकि रोहित का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है ऐसे में बीसीसीआई अधिकारी उनके भविष्य को लेकर उनसे बात करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीसीसीआई अधिकारी रोहित शर्मा के साथ सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी योजनाओं के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसके बाद ही फैंस के लिए तस्वीर साफ हो पाएगी।
Trending