भारतीय फुटबॉल टीम ने सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के नेतृत्व में गजब खेल का प्रदर्शन करते हुए एशियन कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है कोने-कोने से टीम को बधाई मिल रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी इंडियन फुटबॉल टीम को बधाई दी। इस दौरान सौरव गांगुली से एक बड़ी चूक हो गई।
सौरव गांगुली ने ट्वीट कर भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई दी यहां तक सब ठीक था। लेकिन, इस ट्वीट में गांगुली ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसे नेपाल के फैन ने पकड़ लिया और उसके बाद गांगुली को आनन-फानन में अपने इस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा। बाद में गांगुली ने गलती सुधारते हुए एक दूसरा ट्वीट किया था।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने उम्र में हद से ज्यादा छोटी लड़की से की शादी, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
