भारतीय क्रिकेट टीम ()
नई दिल्ली, 3 मई (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस साल का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "हां, बीसीसीआई ने कोहली को खेल रत्न और रहाणे को अर्जुन पुरस्कार देने के सम्बंधमें अपनी सिफारिश खेल मंत्रालय को भेजी है।"
बीते साल आस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली ने क्रिकेट के तीन प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है।
कोहली की देखरेख में भारत ने श्रीलंका को हराया और फिर टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी। इसके बाद टीम टेस्ट रैंकिंग में नम्बर-1 स्थान पर पहुंची।