BCCI ने ईशान और श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया तो फैंस ने कहा- ये तो होना ही था
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बुधवार को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए मेंस सीनियर टीम के सदस्यों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अय्यर ग्रेड बी का हिस्सा थे जबकि किशन ग्रेड सी का हिस्सा थे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा को ग्रेड A+ में बरकरार रखा गया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मौजूदा घरेलू क्रिकेट सीजन में नहीं खेलने के बाद वार्षिक रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया है। किशन ग्रेड सी में थे, वहीं श्रेयस अय्यर 2022-23 सीजन के रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी में थे। अब इन दोनों के बाहर हो जानें से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनमें कुछ प्रतिक्रियाएं यहां नीचे गयी है:
Trending
shreyas or IShan ke sath ye to hona hi tha #BCCICentralContract #IshanKishan #ShreyasIyer
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) February 28, 2024
Shreyas Iyer and ishan kishan with their career pic.twitter.com/AxXbQoQVVc
— ADITYA (@troller_Adi18) February 28, 2024
Shreyas Iyer have been excluded from the BCCI Central Contract.
— TROLL PAKISTAN CRICKET (@trollpakistanii) February 28, 2024
Reason :- pic.twitter.com/OmafvhwK28
Ishan Kishan and Shreyas Iyer right now pic.twitter.com/BFEMPfA5HQ
— PrinCe (@Prince8bx) February 28, 2024
Ishan Kishan and Shreyas Iyer have been excluded from the BCCI Central Contract pic.twitter.com/iu4smo2XHH
— ICT Fan (@Delphy06) February 28, 2024
BCCI Central Contract List explained .....
— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 28, 2024
Accurate #BCCI #ShreyasIyer #HardikPandya #IshanKishanpic.twitter.com/M6q40mwTeK
Shreyas Iyer and Ishan Kishan were not considered for the annual contracts in this round of recommendations.
— KrrishnaTweets (@KAakrosh) February 28, 2024
Now play ipl bsdk !!#BCCI pic.twitter.com/nFBTflkfgU
A केटेगरी में छह क्रिकेटर शामिल हैं जिनमें रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को बी कैटेगरी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान और रजत पाटीदार सहित 15 एथलीटों को सी केटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं।
बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेन्ट में कहा कि, "ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, जिन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच, यानी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के 5वें टेस्ट का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। कृपया ध्यान दें कि रिकमेंडेशंस के इस दौर में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं माना गया। बीसीसीआई ने रिकमेंड किया है कि सभी एथलीट उस पीरियड के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें जब वे नेशनल टीम को रिप्रेजेंट नहीं कर रहे हों। जो एथलीट स्पेसिफाइड पीरियड के भीतर मिनिमम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी 20 आई खेलने के क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, उन्हें ऑटोमेटिकली ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा।"