झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
28 अगस्त,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से चर्चा चलती रही है कि धोनी के हटाकर विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी जाए और बीसीसीआई ने शनिवार को भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले
28 अगस्त,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से चर्चा चलती रही है कि धोनी के हटाकर विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी जाए और बीसीसीआई ने शनिवार को भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले मुकाबले में ऐसा कर भी दिया। केएल राहुल ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की फाइनल प्लेइंग इलेवन की लिस्ट जारी की गयी तो उस पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि विराट कोहली को बताया गया था, जिसे बाद में ठीक किया गया। इस मैच के दौरान इतनी गलतियां हुई जिन्हें देखकर सबका सर चकरा गया प्लेइंग इलेवन लिस्ट में हुए गलती के बाद अमेरिका में हो रही इस एतेहासिक सीरीज के मुख्य ब्रॉ़डकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। स्टुअर्ट बिन्नी की गेंदों पर हुई धूनाई लेकिन बना डाला ये हैरत भरा रिकॉर्ड
Trending
जब चैनल द्वारा वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन दिखाया गया तो उसमें नाम तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के थे लेकिन चेहरा भारतीय खिलाड़ियों का था। लिस्ट में नाम तो ड्वेन ब्रावो का था और शक्ल स्टुअर्ट बिन्नी की दिखा दे रही थी। रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ये गलतियां यहीं नहीं रूकी और टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा वेस्टइंडीज की पारी की शुरूआत करने उतरे। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। दरअसल हुआ ये कि जब सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज की पारी की शुरूआत करने उतरे तो उनकी फोटो प्लेट में नाम तो उनका था लेकिन फोटो रोहित शर्मा का आ रहा था। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
Despite some confusion on team sheets, MS Dhoni is indeed captaining today. pic.twitter.com/jdWtExa77r
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 27, 2016